By Ek Baat Bata | Sep 12, 2019
मुस्लिम महिलाओं से किए गये वादों को पूरा करते हुए मोदी सरकार ने तीन तलाक बिल को संसद के दोनों सदनों में पास करवाने के बाद राष्ट्रपति से मंजूरी के लिए भेज दिया था जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मंजूरी मिलने के बाद देश में तीन तलाक कानून 19 सितबंर, 2018 से लागू हो गया। बता दें कि नरेन्द्र मोदी सरकार को मिली एक बड़ी सफलता के तहत मंगलवार को संसद ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक देने की प्रथा को अपराध मानने के प्रावधान वाले एक ऐतिहासिक विधेयक को मंजूरी दे दी थी।
राज्यसभा में बीजद के समर्थन तथा सत्तारूढ़ राजग के घटक जद(यू) एवं अन्नाद्रमुक के वाक आउट के चलते सरकार उच्च सदन में इस विवादास्पद विधेयक को पारित कराने में सफल हो गयी थी। विधेयक में तीन तलाक का अपराध सिद्ध होने पर संबंधित पति को तीन साल तक की जेल का प्रावधान किया गया है। मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक को राज्यसभा ने 84 के मुकाबले 99 मतों से पारित कर दिया। लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है।