टाइटलाइनिंग का मतलब सिर्फ नीचे ही नहीं बल्कि ऊपरी वॉटरलाइन पर भी लाइनर अप्लाई करें। इससे आपकी पलकें घनी होने के साथ हल्का स्मोकी लुक देंगी। वॉटरप्रूफ या लंबे समय तक टिकने वाली आईलाइनर पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं।