अगर कोई फेवरेट शेड्स वाली लिपस्टिक खत्म हो जाए और सेम ब्रांड पर वह लिपस्टिक न मिल पाए, तो अपना फेवरेट शेड ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि आप अपने घर पर फेवरेट लिपस्टिक शेड तैयार कर सकती हैं।