स्कूल में बच्चे को कितनी ही अच्छी एजुकेशन दी जाती हो, या कितनी ही स्किल्स सिखाई जाती हों। लेकिन दुनिया को समझने का नजरिया, व्यवहार का तरीका और सही-गलत में फर्क करना जैसी चीजें उनको पेरेंट्स से बेहतर कोई नहीं सिखा सकता है।