बच्चे का कोमल मन कच्ची मिट्टी की तरह होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चा अपने आसपास जैसी चीजों को होता देखता है, वह अपने अंदर वैसा ही व्यवहार शामिल करता है। छोटी सी गलती बच्चे के मन में नकारात्मक असर डालती है। ऐसे में आप बच्चे के दोस्त बन उसे अच्छे से कई सारी चीजें समझा व बता सकते हैं।