कड़वा करेला तमाम गुणों से भरपूर होता है। बता दें कि डायबिटीज की बीमारी में करेला एक रामबाण औषधि की तरह काम करता है। हमारी दादी-नानी अक्सर ब्लड शुगर बढ़ने पर करेले का जूस बनाकर पीने के लिए देती थीं।