पुराने जमाने में दादी-नानी अपने घरेलू नुस्खों से कई बीमारियों को छूमंतर कर देती थीं। ऐसी ही एक बीमारी दस्त की होती है। ऐसे में दस्त लगने पर आप भी दादी-नानी के इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर आराम पा सकती हैं।