सर्दियों के मौसम आ गया है, इस दौरान कंबल से निकलने का मन ही नहीं करता है। सर्दियों में लोग खाने से लेकर चाय तक सब कुछ रजाई के अंदर ही चाहिए होता है। सर्दियों के मौसम में दादी-नानी के नुस्खे काफी याद आते हैं।