अक्सर पार्टनर अपने साथी को जलाने के लिए किसी अन्य से फ्लर्ट करते हैं। जिससे कि वह एक-दूसरे के प्रति पोजेसिवनेस देख सकें। हालांकि यह एक तरह का पेशेंस टेस्ट होता है। यह जरूरी नहीं कि यह हर बार काम कर जाए, कई बार इससे चीजें खराब भी हो सकती हैं।