हर भारतीय किचन की शान चमचमाते स्टील के बर्तन हैं। इसलिए हर हाउस मेकर के लिए इसकी सफाई एक अहम मुद्दा होता है। जब किचन में पूरा का पूरा बर्तन ही जलकर कोयले की तरह काला हो जाता है। तो इन्हें साफ करना किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं होता है।