अगर फ्रिज में खाना और फल-सब्जियां सही से न रखी जाए, तो इसमें से स्मेल आने लगती है। ऐसे में फ्रिज से बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार खुला खाना या फिर बहुत ज्यादा बासी खाना रखने से भी फ्रिज से स्मेल आने लगती है।