सर्दियों के मौसम में ताजे हरे मटर खाने का मजा की अलग होता है। सर्दियों में मटर के पराठे, मटर पनीर, कचौड़ी और पुलाव बनाकर खाते हैं। ऐसे में इस ट्रिक की मदद से आप सिर्फ कुछ मिनटस् में किलोभर मटर छील लेंगे।