वुलेन कपड़ों को धोने के समय लोग कुछ कॉमन गलतियां कर देते हैं। जिसकी वजह से वुलेन कपड़े अपनी चमक खो देते हैं। गर्म कपड़ों को धोना कॉमन है, लेकिन अगर इन्हें सही तरीके से न धोया जाए, तो यह सिकुड़ जाते हैं।