सिंक में नमी की वजह से जर्म्स एकत्र होने लगते हैं। कई लोग सिंक में पानी भरा भूल जाते हैं, जिससे चिकनाई और गंदगी दिखने लगती है। यही गंदा सिंक बीमारियों को फैलाने का काम करता है, इसलिए इसकी अच्छा से सफाई करना बेहद जरूरी होता है।