प्रेशर कुकर हर किचन का जरूरी हिस्सा होता है। प्रेशर कुकर की मदद से खाना आसानी से और कम समय में पक जाता है। लेकिन कई बार कुकर में खराबी होने के कारण खाना जल जाता है या अधपका रह जाता है। ऐसे में आप इन टिप्स के जरिए प्रेशर कुकर को आसानी से ठीक कर सकते हैं।