बाथरूम का वॉश बेसिन या किचन में लगा सिंक की रोजाना क्लीनिंग करना किसी के लिए पॉसिबल नहीं होता है। बाथरूम या किचन दोनों ही ऐसी जगहें हैं, जिनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। ऐसे में सफाई न हो पाने पर पाइप गंदा दिखने लगता है।