खाना बनाने के दौरान गैस स्टोव पर तेल-मसाला व खाना गिरना सामान्य सी बात होती है। लेकिन अगर इन दागों को जल्द साफ न किया जाए तो यह जिद्दी दाग बन जाते हैं। शेफ पकंज भदोरिया के आसान हैक्स से आप गैस स्टोव को नए जैसा चमका सकती हैं।