घर में प्लांट लगे होने से हरियाली के साथ सुकून का भी एहसास होता है। हालांकि कई बार इन गमलों के कारण फर्श पर जिद्दी दाग बन जाते हैं। एक ही स्थान पर लंबे समय तक गमले रखने से जिद्दी दाग पड़ जाते हैं।